नई दिल्ली. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया है. इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आवेदन से पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in/ पर जारी गाइडलाइन को पढ़ लें ताकि फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, क्योंकि विभाग द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का गलत फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

 नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो विभाग द्वार इस भर्ती जरिए अपरेंटिस के कुल 1104 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 दिसंबर हैं. 25 दिंसबर के बाद कोई अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर पायेगा.

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. वो भी 50 प्रतिशत अंको के साथ. इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए. एससी और एसटी वर्ग अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट से जुड़ी अधिक जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

  • ऐसे करे अप्लाई
  1. गोरखपुर अपरेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
  2. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  3. गोरखपुर अपरेंटिस भर्ती का फॉर्म भरें.
  4. फॉर्म भरने के बाद फीस जमा कर सबमिट करें.
  5. गोरखपुर अपरेंटिस फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.