दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला करते हुए उसे देश को कमजोर करने के लिए दोषी करार दिया. राहुल ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला.
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 भारतीय संविधान पर हमला है. जो भी इसके समर्थन में है, वो देश को कमजोर करने का काम कर रहा है. उन्होंने मोदी सरकार पर देश को कमजोर करने और बांटने का आरोप लगाया.
दऱअसल कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष इस विधेयक का विरोध कर रहा है. कांग्रेस ने इस विधेयक को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया है. राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा एकदम देश में अंग्रेजों की तरह शासन कर रही है. जिससे देश को काफी नुकसान होगा.