हेमंत शर्मा,इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या (Vaishali Takkar suicide Case) मामले में आरोपी राहुल नवलानी (Rahul Navalni) को जिला कोर्ट से जमानत मिल गई है. न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने जमानत स्वीकार किया है. राहुल नवलानी पर लगे आरोपों पर कोर्ट में पुलिस कोई भी एविडेंस पेश नहीं कर पाई है. पुलिस जब्त इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस का डाटा अब तक रिकवर कर कोर्ट में पेश नहीं किया है. इसी आधार पर राहुल नवलानी को जमानत मिली है.
दरअअल 15 अक्टूबर की रात को टीवी एक्टर वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. वैशाली ठक्कर द्वारा लिखे सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने राहुल नवलानी को आरोपी बनाया था. 8 पेज के सुसाइड नोट में वैशाली ने मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया था. सुसाइड नोट में मम्मी पापा राहुल को सजा दिलवाना नहीं तो आत्मा को शांति नहीं मिलने की बात लिखी थी. राहुल नवंबर 2022 से न्यायिक हिरासत में जेल में था.
30 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में सुसाइड (TV actress Vaishali Thakkar commits suicide in Indore) की थी. वैशाली ठक्कर टीवी जगत की नामी एक्ट्रेस थी. वैशाली ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया था. साथ ही बिग बॉस (Big Boss) में भी नजर आई थी. इसके अलावे कई सीरियलों में भी काम किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक