नई दिल्ली. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की कंपनी में हेरफेर पर सेबी द्वारा जुर्माना लगाए जाने पर राहुल गांधी ने चुटकी ली है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके मोदी सरकार के उस जुमले पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था ”ना खाऊंगा ना खाने दूंगा”. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ये ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा की कहानी’ है. राहुल ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘शाह-जादा, शौर्य के बाद अब विजय रूपाणी.’

गुजरात विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सेबी ने राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की कंपनी पर 15 लाख का जुर्माना लगाया है. सेबी के आदेश अनुसार, जनवरी से लेकर जून 2011 में रूपाणी की कंपनी की ओर से ये हेर-फेर किया गया है. रूपाणी को यह जुर्माना 45 दिनों में देना होगा. रूपाणी की कंपनी पर सारंग केमिकल्स की कंपनी के साथ व्यापार में हेर-फेर का आरोप है. उनके अलावा कुल 22 कंपनियों पर जुर्माना लगा है.

इस मामले के सामने आने के बाद मोदी पर राहुल ने हमले तेज़ कर दिए हैं.  बीजेपी इस मसले पर बैकफुट पर नज़र आ रही है.
गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात के नतीजे हिमाचल के साथ ही 18 दिसंबर को आएंगे.