रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं. राहुल गांधी यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन का नाम राजीव भवन रखा गया है. राहुल गांधी ने ट्विट कर जानकारी दी है कि वे रायपुर में इस भवन का उद्घाटन करने के अलावा प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान प्रत्याशी चयन से लेकर तमाम मुद्दों को लेकर अहम चर्चा हो सकती है. राहुल गांधी इस दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
I will be in Chhattisgarh today to inaugurate the new Congress office, Rajiv Bhawan, in Raipur. I will also be meeting with various groups of professionals, Congress workers and leaders in preparation for the upcoming state elections.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2018
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार प्रत्याशी चयन में ब्लॉक और जिला कांग्रेस की अहम भूमिका रहेगी. इसी आधार पर प्रदेश भर में कांग्रेस के दावेदारों ने आवेदन दिया है. कई सीटों पर सिंगल नाम आए हैं. तो कई सीटों पर कई दावेदारों ने आवेदन दिया है.