नई दिल्ली. देश में चलने वाली सभी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने चर्चा शुरू कर दी है. देश में ट्रेन के 50 फीसदी रूट्स पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी. इसके लिए Railway बोर्ड की ओर से चिंतन शिविर आयोजित करने की योजना तैयार की गई है, जिसमें सभी जोन के चिन्हित अफसर अपने सुझाव दे सकें.

 रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, टीम को अलग-अलग विषय पर सुझाव देने की बात कही गई है. जिसमें देश के 50 प्रतिशत रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे, हादसा रोकना, ट्रेनों में लोडिंग को बढ़ाने और प्रत्येक साल में 10 हजार किलोमीटर का नया ट्रैक तैयार करने का टॉपिक दिया गया है.

ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान हैं यात्री

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इन दिनों यात्री ट्रेनों के लेट-लतीफी से काफी परेशान है. शायद ही ऐसी कोई ट्रेन होगी जो अपने तय समय पर गंतव्य स्थान तक पहुंच रही हो. आलम ये है कि ट्रेनें 10 से 15 घंटे तक लेट चल रही है. यही कारण है कि यात्री इन दिनों काफी परेशान है. वहीं जोन के रायपुर समेत कई रेल मंडलों में ब्लॉक लेकर लंबित काम भी किए जा रहे है. यही कारण है कि ज्यादातर ट्रेनें रद्द और लेट चल रही है.