दिल्ली. भारतीय रेलवे मैन पावर और रिसोर्सेज के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे परिवहन सेवा है. भारतीय रेलवे इस बार अपने साइज के मुताबिक ही भर्तियां भी करने जा रहा है. रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी भर्ती इस बार करने जा रहा है जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकार्ड होगा.

दरअसल करीब सवा लाख पदों के लिए रेलवे इस बार भर्ती परीक्षा पूरे देश में आयोजित करा रहा है. खास बात ये है कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए करीब ढाई करोड़ उम्मीदवार बैठेंगे. रेलवे ने कई सालों बाद इतनी बंपर भर्ती निकाली हैं.

इन परीक्षाओं में लोको पायलट, गैंगमैन, तकनीशियन, गेटमैन, ट्रैकमैन जैसे तमाम पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भारतीय रेल के विस्तारीकरण औऱ आधुनिकीकरण के चलते इतनी संख्या में भर्तियां करना अनिवार्य हो गया है. खास बात ये है कि पूरी दुनिया में इतने वृहद स्तर पर किसी भी नौकरी के लिए परीक्षा नहीं आयोजित की गई है. इसलिए ये परीक्षा विश्व रिकार्ड भी बना सकती है. अधिकारियों के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने में ही करीब 750 करोड़ रुपये का खर्च आ जाएगा.

इस बार रेलवे देश के सौ से भी ज्यादा शहरों के लगभग 500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराएगा. जिसमें हर चरण में पांच लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. रेलवे इस भर्ती को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी ताकत से जुटा है.