नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में जैसे-जैसे कमी आ रही है, वैसे-वैसे रेलवे प्रतिबंधों में ढील देते जा रहा है. ट्रेनों से स्पेशल दर्जा हटाने के बाद अब प्लेटफार्म की टिकट में कमी की गई है. मध्य रेलवे ने कई स्टेशनों की प्लेटफार्म टिकट को 50 रुपए से 10 रुपए कर दिया गया है. इन स्टेशनों के नाम सीएसएमटी, दादर, एलटीटी, ठाणे, कल्याण और पनवेल शामिल हैं.

मध्‍य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने प्लेटफार्म टिकट कम करने की जानकारी देते हुए बताया कि कई स्टेशनों की प्लेटफॉर्म टिकट को 50 रुपए से कम करके 10 रुपए कर दी गई है. इसके साथ ही कोविड के दोनों टीके ले चुके यात्रियों को मुंबई लोकल ट्रेन में अनारक्षित टिकट प्रणाली (यूटीएस) एप के जरिए सिंगल टिकट और मंथली रेलवे पास बुक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : शाहिद कपूर ने किया खुलासा, फिल्म ‘जर्सी’ को बताया अपनी अब तक की सबसे… 

लाहोटी ने कहा कि एप के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक करने की प्रणाली से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और रेलवे टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ भी कम होंगी. दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पहले वैक्सीनेशन करवाए लोगों को मंथली पास लेकर लोकल ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति दी थी.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions