रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02812 / 02811 हटिया – कुर्ला – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से 29 नवंबर तक यात्रियों को दी गई है. यह गाड़ी 02812 हटिया – कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी.
इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कुर्ला से 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी. 02812 हटिया – कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी . यह स्पेशल ट्रेन हटिया से 09.40 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 14.03 बजे पहुंचकर 14.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन नागपुर 00.10 बजे पहुंचकर 00.20 बजे रवाना होकर कुर्ला 13.35 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन कुर्ला से 00.15 बजे रवाना होकर, नागपुर 13.40 बजे पहुंचकर 13.50 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 23.40 बजे पहुंचकर 23.42 बजे रवाना होकर दूसरे दिन हटिया 04.00 बजे पहुंचेगी .
इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 15 स्लीपर एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे. इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12812 हटिया – कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार दिया जाएगा एवं 12811 कुर्ला – हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस का ईगतपुरी स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशनो में ठहराव दिया जा रहा है.