Railway News: एक लोकोपायलट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें एक लोकोपायलट को व्यक्ति कचौड़ी पैक करवाकर सौंपते हुए देखा जा रहा है.

ये वीडियो राजस्थान के अलवर का बताया जा रहा है. लोको पायलट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि भारतीय ट्रेन इसलिए लेट होती है क्योंकि लोकोपायलट को लोगों की नहीं बल्कि कचौड़ी की ज्यादा चिंता है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद स्टेशन अधीक्षक समेत पांच लोगों पर गाज गिरी है. पांच लोगों को निलंबित कर दिया गया है. यानी लोको पायलट का कचौड़ी प्रेम पांच लोगों पर भारी पड़ा है.

वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन रुकती है और एक व्यक्ति इंजन के ड्राइवर को कचोरी का पैकेट पकड़ाता है, फिर ट्रेन चल देती है. इस दौरान फाटक बंद होने के चलते दोनों तरफ लोग ट्रेन के निकलने का इंतजार कर रहे थे. नीचे देखें पूरा Video