हेमंत शर्मा,रायपुर। रेलवे की पटरी समेत कई सामान चोरी करने वाले गैंग के सरगना विनोद मराठा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस मंदिर हसौद ने इसे जबलपुर आरपीएफ से प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर आई है. मंदिर हसौद में हुई करोड़ों की चोरी में इसका नाम सामने आया है. इसी सिलसिले में इससे पूछताछ की जाएगी. साथ ही पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर मांगेगी. आरपीएफ पुलिस ने विनोद मराठा को बालाघाट-जबलपुर के बीच करीब 700 नग पटरी चोरी के आरोपी में गिरफ्तार किया था.

बता दें कि साल 2018 में वालटियर लाइन स्थित रायपुर से महासमुंद तक रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान 368 नग रेलवे पटरी चोरी की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराया गया था. यही नवागांव से 2 करोड़ 11 लाख रुपए की पटरियां चोरी की गई थी. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनोद मराठा ने पटरियों को चोरी कर सिलतरा स्थित इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड कंपनी में बेचना स्वीकार किया है. आरपीएफ पुलिस ने इन दोनों फैक्ट्रियों में छापा भी मारा था. तब यहां रेलवे की पटरियां पाई गई थी.

ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि आरोपी विनोद मराठा को पहले जबलपुर से आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था. पिछले वर्ष मंदिर हसौद थाने में पटरी चोरी का अपराध पंजिबद्ध किया गया था. रायपुर से महासमुंद की दोहरी रेल लाइन पटरी चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें विनोद मराठा की भी संलिप्तता सामने आई है. उसको हम प्रोडक्शन वारंट में जबलपुर से रायपुर लाये है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.