मुंबई. रेलवे में तीन लाख से अधिक पद खाली हैं, जिनमें से 2.94 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं जारी की गई हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेलवे में स्वीकृत पदों की संख्या 15,24,127 है, जिनमें से 12,17,900 पद भरे हुए हैं और 3,06,227 पद रिक्त हैं.

गोयल ने बताया कि 2.94 लाख रिक्तियों के लिए सात रोजगार अधिसूचनाएं जारी की गई हैं और चार रोजगार अधिसूचनाओं के लिए भर्ती प्रकिया पूरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जोन्स और मंडलों में 90,890 व्यक्तियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है या जल्द ही करने वाले हैं.

हनी ट्रैपः मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने भी ‘हनी’ से अपना मन बहलाया, की अश्लील बातें… सुने पूरी बातचीत

गोयल ने इस वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले शेष 62,928 व्यक्तियों द्वारा कार्यभार ग्रहण किए जाने की संभावना जताई. उन्होंने कहा कि अन्य तीन अधिसूचनाओं के लिए भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. रेल मंत्री के अनुसार, राजपत्रित पदों के लिए संघ लोक सेवा आयोग को 601 रिक्तियों के मांगपत्र भेजे गए हैं, जिनमें डॉक्टरों के 200 पद शामिल हैं. गोयल के मुताबिक, 2019-20 में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों की संख्या करीब 47,000 और 2020-21 में सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों की संख्या लगभग 41,000 है.

घर में है शादी तो यहां से लें मेहंदी फंक्शन के लिए रोचक Ideas