मनोज यादव,कोरबा। सावन भादो में तरसाने के बाद विदा होते मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है. पिछले 3 दिनों से तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. शनिवार की रात से लेकर रविवार को दिनभर हुई बारिश ने शहर में सन्नाटा ला दिया. भादो के अंत में मानसून के बादलों ने ऐसा डेरा डाला कि दिन अंधेरे में डूब गया. पाली थाना में पदस्थ आरक्षक दिनेश तिवारी अपने चार पहिया वाहन से दीपका से पाली थाना ड्यूटी जा रहा था. इस दौरान दीपका रैनपुर नाले के पास तेज बहाव पानी में कार समेत फस गया. पानी के तेज बहाव में कार के साथ बहने लगा, तब आरक्षक दिनेश तिवारी खुद को मुसीबत में फंसा हुआ देख इसकी सूचना 112 को दी. वन वन टू की टीम जब मौके पर पहुंची तो कार समेत चालक तेज बहाव पानी में फंसा हुआ था तब उसे 112 में तैनात आरक्षक सुनील राजपूत, चालक जितेंद्र साहू और गुजर रहे एक पुलिस कर्मी इंद्रदेव ने रेस्क्यू कर घण्टो मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

दीपिका क्षेत्र में भी बस्ती और कॉलोनी में तेज बारिश ने तबाही मचाई. कॉलोनी की सड़कें पानी से लबालब थी वहीं कुछ क्वार्टरों पर तेज पानी घर में जा घुसा. घंटों लोगों की आवाजाही भी बंद रही. बताया जा रहा है कि खदानों में भी तेज बारिश से काफी प्रभाव पड़ा है. कुसमुंडा खदान के 3 नम्बर MTK में सायकल स्टैंड, केन्टीन परिसर के साथ साथ खदान क्षेत्र में पानी भर गया है. ड्यूटी में गए कर्मचारी घुटने तक पानी में चल कर ड्यूटी आने जाने को मजबूर है. खदान अंदर फिलहाल पम्प नहीं डूबा है प्रोडक्शन जारी है, हालांकि निरंतर बरसात की वजह से प्रोडक्शन धीमी गति से जारी है. लोग हलकान परेशान है. कुसमुंडा प्रबन्धन के अधिकारियों को सूचना दी गई है. लेकिन वो भी हाथ पर हाथ धरे बरसात के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

भारी बरसात के बीच नदी नाले भी उफान पर हैं. कबीर चौक पर बरसो पुराना गुलमोहर का पेड़ स्कॉर्पियों पर गिर गया है. जिससे रास्ता ब्लॉक हो गया है. हालांकि पेड़ को हटा कर रास्ता साफ किया जा रहा है. सड़क का पानी घरों में घुस रहा है. हालात बहुत खराब हो गए है, जिस तरह से पानी गिर रहा है, अगर जल्द ही मौसम साफ नहीं हुआ तो गम्भीर परिणाम हो सकते है. अनुमानों पर यकीन करें तो आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. इसका सर्वाधिक गहरा असर डांडिया उत्सव पर पड़ेगा.