शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। प्रदेश के कई जिलों में जल भराव के हालात है। प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात 1 बजे समीक्षा बैठक की। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
मध्यप्रदेश में जारी रहेगा तेज बारिश का दौर
प्रदेश में 21 सितंबर तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 27 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चार नए सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, सिवनी और इंदौर जिले में अधिक बारिश से जल भराव की स्थिति है। भोपाल में भी देर रात से लगातार बारिश हो रही है।
MP में भारी बारिश से बिगड़े हालात, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
इंदौर में टूटा रिकॉर्ड
इंदौर में बारिश ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 30 घंटे में 12 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है। 20 सितंबर 1962 में 24 घंटे में 6.65 इंच बारिश हुई थी। आर्थिक राजधानी इंदौर में निचले इलाकों में पानी भर गया है। 200 से अधिक लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बारिश से मालवा-निमाड़ के हाल बेहाल है। कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
CM ने की समीक्षा बैठक
प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात 1 बजे समीक्षा बैठक की। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
सीएम शिवराज ने कहा कि आवश्यक हुआ तो सेना और एयरफोर्स की मदद ली जाएगी, वर्तमान में आवश्यकता नहीं है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जिलों में सक्रिय है। नागरिकों को कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक