सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। देर से ही सही रायपुर नगर पालिका निगम अपनी कुंभकर्णी नींद से जाग गया है, लेकिन इसको भी जनता ने महज़ खानापूर्ति बता रही है. साथ ही सवाल उठा रही है कि क्या निगम की कार्रवाई वहीं होती है, जहां कोई अप्रोच या राजनीति करने वालों से लिंक नहीं है.

दरअसल बारिश का पानी छत से सीधा ज़मीन के भीतर तक पहुँचाने रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर निगम अन्य कार्रवाई शुरू की है. कार्रवाई के पहले दिन ही गुरुवार को शहर के पांच अलग-अलग बड़े संस्थानों में जांच के बाद हार्वेस्टिंग की स्थिति देखी गई है. इन्ही में से रिंग रोड नंबर 1 में स्थित दीवान हॉस्पिटल में हार्वेस्टिंग नहीं मिलने पर जोन के अधिकारियों ने 2 हजार रुपए की चलानी कार्रवाई कर चेतावनी दी है.

बता दें कि कार्रवाई के एक दिन पहले इस मुद्दे को लेकर बैठक हुई, जिसके बाद कार्रवाई की रणनीति बनायी गई है. इसके साथ ही निगम आयुक्त ने नगर निवेश विभाग की समीक्षा बैठक लेकर कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए थे. बैठक में सख़्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया. इसके बाद निगम का अमला सक्रिय हो गया है. इसी के चलते जोन छह के साथ जोन 2 जोन 3 जोन 4 ज़ोन 7 जोन 9 में फ़िलहाल अभियान छेड़ा गया है, इसी कड़ी में जोन चार ने पंडरी मैन रोड पर ही चार अलग संस्थानों पर जांच-पड़ताल की है.

निगम के अधिकारियों के द्वारा अभियान के दूसरा दिन यानी आज निगम के सभी ज़ोन में अभियान चलाकर कार्रवाई करने का दावा किया है. अब देखना यह होगा कि निगम की कार्रवाई क्या महज खानापूर्ति निकलती है, या फिर सरकारी दफ्तरों से लेकर प्राइवेट संस्थाओं तक असर देखने को मिलेगी?

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक