राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में मंगलवार को हुई अचानक बारिश की वजह से सैकड़ों बोरा तेंदूपत्ता भीग गया है. ये तेंदूपत्ता खुले में रखे हुआ था, जिस कारण भीग गया. इस भयंकर गर्मी में पानी गिर सकता है इसका अनुमान किसी को नहीं था.

भानुप्रातापपुर के तेंदूपत्ता गोदामों में भंडारण के लिए तेंदूपत्ता लाया गया था, जिसे खुले में रखा गया है. इस तेंदूपत्ते की कीमत करीब करोडों रुपए की होगी. बीती रात तेज बारिश से यहां रखे बोरे पूरी तरह भीग गए है. जिससे बोरो में रखा पत्ता काला पड़ सकता है.

वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से तेंदूपत्ता का संग्रह किया जा रहा है. जिसके लिए विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर तेंदूपत्ता खरीद केंद्र बनाए गए है. आपको बता दें कि बस्तर क्षेत्र के तेंदूपत्ता की देश में अलग पहचान है. इसके साथ ही इसकी गुणवत्ता खराब होने से सरकार राजस्व का भारी नुकसान हो सकता है.