कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कड़ाके की ठंड में सिर मुड़ाते ही ओले पड़े की कहावत ग्वालियर शहर में चरितार्थ हो रही है। ठंडी के बीच बुधवार की रात लगभग आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रात साढ़े 8 बजे तक 2.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं आने वाले 3 दिनों में भी ग्वालियर सहित अंचल के आसपास के सभी इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जाहिर की गई है।

जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ ग्वालियर चंबल अंचल में जहां सुबह से काले घने बादल आसमान में छाए रहे, वहीं शाम ढलते ही हल्की-फुल्की बारिश की बूंदों का दौर शुरू हो गया। वह भी धीरे धीरे तेज बारिश में तब्दील हो गया। ग्वालियर में लगभग आधा घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार रात 8.30 बजे तक 2.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। विभाग की मानें तो आने वाले 3 दिनों में भी ग्वालियर सहित अंचल के आसपास के सभी इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी।

Read More : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक: सीएम शिवराज बोले- क्या कांग्रेस, कांग्रेस की सरकार, गांधी परिवार नफरत से इतना भरा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खेला जाए 

गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से अरब सागर से नमी आना शुरू हो चुकी है। आसमान में काले घने बादल इकट्ठे हो चुके हैं जो बारिश का प्रमुख कारण है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus