शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा स्थित बाजार चौक में बुधवार को बदमाशों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी. पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी चंगोराभाठा इलाके के ही रहने वाले हैं. बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बाजार चौक में पैदल जुलूस भी निकाला. मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि चंगोराभाठा के बाजार चौक में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर उसी इलाके में जुलूस निकाला गया. आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाना में धारा 147, 294, 427, 452 के तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें शुभम मिश्रा, अजय विशुडडे उर्फ मराठा, दीपाकंर अवसरिया, मोईन खान, गौरव हेपट, शुभम वर्मा, योगेश सारथी और भानुप्रताप शामिल है. सभी आरोपी चंगोराभाठा में ही अलग-अलग इलाके में रहते हैं.
5 दुकानों में की थी तोड़फोड़
बता दें कि 9 जून को चांगोराभाठा बाजार में 15 से 20 की संख्या में पहुंचे बाइक सवार युवकों ने 5 दुकानों में तोड़फोड़ की थी. जिससे आस-पास के रहवासियों में दहशत का माहौल था. वहीं चांगोराभाठा बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं. ऐसे में बदमाशों को सीसीटीवी की भी खौफ नहीं था. पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े बदमाशों ने दुकानों में तोड़फोड़ की थी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक