सुप्रिया पांडे,रायपुर। किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आम आदमी पार्टी ने प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया. राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में आप के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और धरने के माध्यम से धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने की मांग की. इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में जमीन स्तर पर कही भी व्यवस्था नहीं है. चाहे बीजापुर, सुकमा, बलरामपुर या सुरजपुर की बात हो, उन्होंने दावा किया है कि यहां किसी भी धान खरीदी केन्द्र में व्यवस्था अच्छी नहीं है.

आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ छत्तीसगढ़ की जनता ने भूपेश सरकार को चुना था, लेकिन स्थिति ये है कि सरकार बारदाना उपलब्ध नहीं करा पा रही है. यदि केन्द्र सरकार के कारण कोई अडंगा हो रहा है, तो भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 15 साल से मुख्यमंत्री रहे है. वो छत्तीसगढ़ के किसानों के हित की बात करने का ढोंग रच रहे है और भाजपा आज आंदोलन कर रही है. आप 15 साल किसानों के साथ शोषण किए है. आपने सही मायनों में किसानों के साथ न्याय नहीं किया, बल्कि धोखा किया.

इसलिए प्रदेश की जनता ने भूपेश बघेल को चुना, लेकिन भाजपा और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू है. दोनों किसानों का हित नहीं चाहते. इसलिए परिस्थितियां आज ऐसी है कि किसान परेशान है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे से लड़ रहे है. दूसरी तरफ किसान परेशान है. स्थिति आज बहुत खराब है. आम आदमी पार्टी किसानों के साथ है. छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस से लोगों का विश्वास उठ चुका है. आम आदमी पार्टी आम लोगों की लड़ाई लड़ रही है. आने वाले समय में आप पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में छत्तीसगढ़ में उभरेगी. भाजपा और कांग्रेस से जनता उब चुकी है. अगली सरकार आप पार्टी की बनेगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस पार्टी ने ये वादा किया था कि हम किसानों के धान का दाना-दाना खरीदेंगे, लेकिन आज ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थिति देखी जाए, तो किसानों के लिए बारदाने नहीं है. बारदानों के लिए किसानों से अलग से पैसा लिया जा रहा है. किसान परेशान है. धान खरीदी केन्द्रों में बड़ी मात्रा में अनियमितताएं है. आप पार्टी ये मांग करती है कि किसानों को इस तरह से परेशान करना बंद करें. किसानों को 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से एकमुश्त राशि आप देना शुरू कीजिए. पूर्ववर्ती सरकार ने बोनस नहीं दिया था वो भी आपने वादा किया था कि किसानों को बोनस देंगे. वो भी आपने नहीं दिया आम आदमी पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.