सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया है. खुलासा करते हुए बताया कि 29 वर्षीय प्रीति फेसबुक से दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर 1 करोड़ से अधिक की नगदी और चार पहिया वाहन कारोबारी को ब्लैकमेलिंग कर वसूली थी. कोरिया के मनेद्रगढ़ की रहने वाली डेंटल कॉलेज से ड्राप आउट छात्रा प्रीति तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है. उसके पास से 1 नग ब्रेज़ा कार, 1 हुंडई, सोने की ज्वेलरी समेत 47 लाख 50 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया गया है. एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि ये भोपाल वाले हनी ट्रैप से बिलकुल अलग केस है, उससे इसके कोई लेना देना नहीं है. हालांकि पुलिस का कहना कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवती बहुत चालाक है. इसके साथ और लोग जुड़े होने की आशंका है. इसकी जाँच चल रही है.

पुलिस के मुताबिक 2012 में फेसबुक के जरिए प्रीति तिवारी ने कारोबारी चेतन शाह से चैट कर दोस्ती किया और उसका विश्वास जीत लिया. कुछ दिनों की दोस्ती के बाद वह चेतन से मिलने रायपुर भी आई. फिर इसके बाद कभी रायपुर कभी बिलासपुर में मुलाकात होती रही. इस बीच युवती के परिवार वाले राजधानी रायपुर में शिफ्ट हो गए. अपने खूबसूरती की जाल में फंसाने की कोशिश करती है. युवक को अपने जाल में फंसाकर उससे प्यार करने की बात कहती है. इतना ही नहीं प्यार का इजहार करते हुए शादी करने की बात युवक से कहती है. लेकिन युवक आपने आप को शादी शुदा बताकर शादी करने से इंकार कर देता है.

युवती इतने में ही नहीं रुकती, वो युवक को सेक्स करने के लिए उत्प्रेरित करती है औऱ कहती है कि मैं उसे संतुष्ट करूं. दबाव में आकर युवक युवती के साथ एक-दो बार सेक्स करता है. लेकिन इसी बीच खुफिया कैमरे में युवती अश्लील वीडियो बना लेती है. फिर बाद में वीडियो दिखाकर उसे सेक्स केस में फंसा देने और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर पैसे वसूलती है. ब्लैकमेल कर उससे करोड़ों रुपए उगाही की. बाद में उसे डरा धमका कर मुंबई औऱ जगदलपुर घुमाने भी लेकर गई.

प्रीति ने चेतन को फोन से SMS कर ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करती थी. पुलिस में रिपोर्ट, सामाजिक भय व परिवार न टूटे इस कारण से अपने बैंक से पैसा निकालकर व्यापारी दोस्तों से, रिश्तेदारों से उधार लेकर, करीब 90 लाख नगद रूपए युवक ने युवती को दिए. मकान बेचकर उसने जो रकम दोस्तों से उधार लेकर दिया था उधारी की रकम दोस्तों को वापस की. धमकी देकर एसएमएस के माध्यम से की वह विदेश चली जायेगी, वीजा बनवाने के नाम से, कभी विदेश में आने वाले पढ़ाई के खर्च के नाम से बड़ी-बड़ी रकम 30 लाख, 11 लाख, 3 लाख, 11 लाख, 20 लाख, 12 लाख, 3 लाख यानी कुल 46 लाख ब्लैगमेल कर लिए. फिर से खाते में 17 हजार, 15 हजार, 1 हजार, 23 हजार, 20 हजार, 25 हजार, 20 हजार, 20 हजार, 30 हजार, 30 हजार, 15 हजार, 15 हजार, 10 हजार कर कुल मिलाकर 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए ब्लैकमेल कर लिए औऱ क्रेटा कार भी युवती ले ली.

पुलिस ने मामले में आरोपी प्रीति तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ देने वालों की जांच चल रही है. आरोपिया के पास से 1 नग ब्रेज़ा कार, 1 हुंडई कार, सोने की ज्वेलरी समेत 47 लाख 50 हजार रुपए का मशरूका जब्त किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच चल रही है.