रायपुर. कबीर नगर थाना क्षेत्र में पत्नी और सास से प्रताड़ित होकर पति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.
घटना 2-3 दिन पुरानी है. लेकिन पुलिस को जो दो पन्नों का सुसाइड नोट मृतक के जेब से मिला है वह चौकाने वाला है. कबीर नगर थाने के सूत्रों के मुताबिक मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और सास को बताया है.
सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि उसकी पत्नी बार-बार घर में झगड़ा कर के अपने मायके चली जाती थी और मृतक की 2 साल की बेटी को भी उसके पिता से मिलने नहीं दिया जाता था.
जिसके कारण तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम मनीष चावड़ा था.
हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस सिर्फ जांच की बात कह रही है. लेकिन आत्महत्या के लिए उक्साने वाली पत्नी और सास के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.