रायपुर। राजधानी रायपुर के शहर क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अली फ़ारूकी साहब का आज इंतिक़ाल (निधन) हो गया। इस ख़बर के बाद राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश के मुस्लिम समाज में ग़म का माहौल है। क़ाज़ी मौलाना मोहम्मद अली फ़ारूकी लंबे समय से धार्मिक, सामाजिक और सामुदायिक कार्यों से जुड़े रहे थे और मुस्लिम समाज में उनका विशेष स्थान था।

मौलाना फ़ारूकी साहब अपनी सादगी, इल्मी व्यक्तित्व और इंसाफ़पसंद स्वभाव के लिए जाने जाते थे। शहर के धार्मिक व सामाजिक वर्गों में उनके निधन से गहरा शोक व्याप्त है। कई धार्मिक संगठनों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि यह रायपुर शहर के लिए एक बड़ी क्षति है। लोग दुआ कर रहे है कि “अल्लाह तआला मौलाना मोहम्मद अली फ़ारूकी साहब को जन्नतुल फिरदौस में आला मुकाम अता फ़रमाए और उनके परिजनों को सब्र दे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H