रायपुर। नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा से पहले ही कांग्रेस भवन में दावेदारों का हंगामा शुरू हो गया. नौबत यहां तक आ गई कि मुख्य गेट को बंद करना पड़ गया. एक महिला प्रत्याशी पदाधिकारी के सामने फफककर रो पड़ी, और टिकट कटने पर जान देने तक की धमकी दे डाली.
बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए 6 दिसंबर अंतिम तिथि है. पार्टी में विद्रोह की स्थिति न हो इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी बुधवार को देर रात तक प्रत्याशियों की सूची को लेकर माथापच्ची करते रहे. अब जब सूची जारी करने की बारी आई है, तो कार्यालय में हंगामा मचा हुआ है.
महामाया वार्ड से दावेदार सोनिया यादव ने कांग्रेस पदाधिकारी शैलेश नितिन त्रिवेदी के सामने अपनी व्यथा कहते हुए फफक पड़ी. उसने अपने दो बच्चों की कसम खाते हुए टिकट नहीं मिलने पर जान देने तक की धमकी दे डाली. इस दौरान उनके साथ खड़ी महिला कार्यकर्ता उन्हें ढाढस बंधाती रहीं. पदाधिकारी ने भी किसी तरह का अन्याय नहीं होने की बात कहते हुए नाम पर विचार करने की बात कही.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=bvMeSEiC3pQ[/embedyt]