रायपुर। रायपुर पुलिसबुधवार को कोर्ट परिसर में सरप्राइज चेकिंग के लिए पहुंची लेकिन यहां पुलिस को इतना बड़ा सप्राइज़ मिल गया कि उसके होश फ़ाख़्ता हो गए.  चेकिंग के दौरान एक युवक की गाड़ी में बड़े साइज के पटाखे मिले. युवक का कहना है कि ये पटाखे पाकिस्तान पर जीत के लिए रखे थे लेकिन भारत हार गया तो यह गाड़ी में ही रह गए. हांलाकि पुलिस को आरोपी की इस बात पर कम ही यकीन है और पुलिस जांच कर रही है.

लेकिन हाइट तो तब हो गई जब जज के कमरे के बाहर बैठे एक शख्स की जेब से पुलिस को एक बोतल शराब मिली. भाई साहेब ने सुनवाई से पहले आधी दारु गटक चुके थे.आधी बचाकर रखी हुई थी. अगर फैसला हक में रहता तो दारू के साथ सेलेब्रेट करते. और अगर फैसला उनके खिलाफ आता तो दारु के साथ ग़म गीला करते. लेकिन पुलिस ने उनकी आधी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

पुलिस ने फजीहत से बचने के लिए शराब को छिपाने की कोशिश की लेकिन पुलिस जो बात छिपाती है वकील उसे सामने लाते हैं. ख़बर आग की तरह फैल गई. लेकिन ज़्यादा सच सामने आ जाए तो दिक्कत सबको होने लगती है.  इस दौरान पुलिस ने गड़बड़ करने वाले डेढ़ दर्जन से ज़्यादा संदिग्धों को पकड़ लिया. जिन लोगों को पुलिस ने पकड़ा वे सभी किसी न किसी वकील के मुवक्किल थे. लिहाज़ा पुलिस और वकीलों के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगी.

बहरहाल ये पूरा ड्रामा करीब 1 घंटे चला. और शांत तभी हुआ जब सारे संदेहियों को पुलिस थाने ले गई. लेकिन इस पूरी घटना ने न्याय के मंदिर में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.