Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. रायपुर. हिंदुस्तान इंफ्रा सॉल्यूशन एंड इंजीनियरिंग के पार्टनर मोहम्मद इमरान नवाब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी की एचडीडी मशीन (सड़क में पाइप लाईन खोदने वाली मसीन) , जिसकी कीमत लगभग 76.70 लाख रुपये है, को सागर प्रकाश मोहितो, प्राजक्ता मोहितो और फिरोज फय्याज फराज ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर, अधिकार पत्र का दुरुपयोग कर हड़प लिया और फरार हो गए.


मोहम्मद इमरान नवाब ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न राज्यों में अंडरग्राउंड केबल और पाइप डालने का कार्य करती है. इसके लिए मशीन (मॉडल नंबर GD320-LS-32T, मेक: Goodeng) का उपयोग किया जाता था. इस मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए सागर मोहितो का ट्रक (MH-12FC8909, टाटा कंपनी) किराए पर लिया गया था. ट्रक में रैंप और कंटेनर लगाने का खर्च करीब 2.80 लाख रुपये कंपनी ने उठाया था. (Raipur Crime News)
अनुबंध के अनुसार, समय-समय पर ट्रक मालिक सागर मोहितो को भुगतान किया गया और मेंटेनेंस का खर्च भी उठाया गया. कंपनी द्वारा 4.61 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान भी किया गया था.
गुजरात और मुंबई शिफ्टिंग के बाद गड़बड़ी शुरू
शिकायत के अनुसार, मशीन को पहले गुजरात और फिर वाडा (मुंबई), महाराष्ट्र शिफ्ट किया गया. जब कंपनी ने मशीन को रायपुर वापस लाने के लिए कहा, तो 6 जुलाई 2023 को मुंबई से रायपुर लाते समय फाइनेंस कंपनी ने अहमदनगर के पास ट्रक को जब्त कर लिया, जिसमें एचडीडी मशीन भी लोड थी.
इसके बाद, सागर मोहितो, प्राजक्ता मोहितो और फिरोज फराज ने कंपनी के फर्जी दस्तावेज बनाकर और कोर्ट से रिहाई का झांसा देकर मशीन छुड़वाने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के नाम पर फोन कर अतिरिक्त रकम की मांग की.
मशीन लेकर फरार हुए आरोपी
9 अप्रैल 2024 को सागर मोहितो ने कंपनी से अधिकार पत्र मांगा और भरोसा दिलाया कि वह मशीन को रायपुर शिफ्ट कर देगा. अधिकार पत्र देने के बाद 10 जून 2024 को सागर मोहितो, फिरोज फराज और प्राजक्ता मोहितो ने 40,000 रुपये भी ट्रांसफर कराए और दो-तीन दिन में मशीन पहुंचाने की बात कही. लेकिन कुछ ही दिनों में तीनों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए और मशीन लेकर फरार हो गए.
जब कंपनी ने अपने सुपरवाइजर को पुणे स्थित सागर मोहितो के घर भेजा, तो सुपरवाइजर को धमकाकर भगा दिया गया. बाद में पता चला कि ये आरोपी पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं और अब एचडीडी मशीन बेचने की फिराक में हैं.
पीड़ित मोहम्मद इमरान नवाब ने डीडी नगर थाना, रायपुर में धारा 406, 420, 34 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कराई है.