Raipur Daughter Birth Celebration Video: आज 28 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughters Day) है। हमारे हिंदू धर्म में बेटी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। बेटियां केवल परिवार का गौरव नहीं, बल्कि वंश बढ़ाने का माध्यम है। इसलिए तो कहा जाता है कि बेटे भाग्य से जन्म लेते हैं, जबकि बेटियां सौभाग्य से। हालांकि एक वक्त वो भी था, जब बेटे के जन्म पर परिवार में खुशियां मनती थीं। वहीं बेटियों के जन्म पर मायूसी छा जाती थी। हालांकि वक्त अब बदल गया है। इसी बदलाव का नजारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देखने को मिला। रायपुर में बेटी के जन्म पर अनोखा जश्न मनाया गया। राजधानी रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर (Chhattisgarh Nagar) में बेटी के जन्म पर पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं फूलों की बारिश के बीच बच्ची और मां का ग्रैंड वेलकम हुआ।
दरअसल छत्तीसगढ़ नगर में रहने वाले रोहित साहू की पत्नी पूजा साहू ने 24 सितंबर 2025 एक बेबी (बेटी) को जन्म दिया। दंपत्ति ने बेटी का नाम शिवांशी रखा। 26 सितंबर को 2025 को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मां-बेटी घर पहुंचे तो घर वालों ने मां-बेटी का ग्रैंड वेलकम किया।

घर में बेटी के जन्म होने के बाद पहले आगमन पर घर को दुल्हन की तरह सजाया गया। मां जब बेटी को लेकर घर पहुंचीं तो दोनों का ग्रैंड वेलकम किया गया फूलों की बारिश के बीच मां बेटी का जोरदार स्वागत हुआ। घर की महिलाओं ने मां-बेटी का आरती उतारकर और फुलों की बारिश कर स्वागत किया। इसके बाद जमकर पटाखें फोड़े। बच्ची के पिता रोहित साहू ने खुद पटाखें फोड़कर खुशियां मनाई।

नवरात्रि में माता जगदंबा ने मुझे बेटी का सौभाग्य दियाः बच्ची की माता
ग्रैंड वेलकम पर बच्ची मां पूजा साहू काफी खुश दिखीं। मां पूजा साहू ने कहा कि नवरात्रि का पावन त्योहार चल रहा है। नवरात्रि में माता भगवती ने मानवता के कल्याण और राक्षसों के अत्याचार से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए मां दुर्गा का अवतार लिया था। नवरात्रि में माता रानी ने मुझे बेटी का सौभाग्य दिया है। मैं बहुत खुश हूं।

बेटी देने के लिए माता रानी का बहुत-बहुत शुक्रियाः बच्ची के पिता
वहीं बच्ची शिवांशी के पिता रोहित साहू ने कहा कि मां जगदंबा ने हम दोनों की इच्छा के अनुसार बेटी को हमारे गोद में दिया है। मेरी एक बेटी पहले से हैं। बेटियां परिवार और घर का गहना होती हैं। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी दूसरी बेटी हुई है। नवरात्रि में मां भगवती मेरे यहां बेटी के रूप में जन्म ली है। माता रानी का बहुत-बहुत शुक्रिया।

बेटा और बेटी में कोई फर्क नहींः बच्ची की नानी
बच्ची की दादी शांति साहू इस दौरान काफी खुश दिखी। घर में आने वाले सभी लोगों को गले लगाकार और मिठाई खिलाकर बधाई दी। उनकी खुशी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके कदम एक पल के लिए नहीं ठहर रहे थे। कभी इधर तो कभी उधर लोगों की खातिरदार में दिखीं। बच्ची की दादी ने कहा कि नवरात्रि में मेरे यहां माता लक्ष्मी आईं हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक