
प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर के एक नामी डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन तीन महीने के लिए निलंबित किया गया है. ये डॉक्टर कोई और नहीं बल्कि डॉ मनोज चेलानी है. Dr. Manoj Chellani पर आरोप है कि Obstetrician and Gynaecologist सोसायटी में महिला डॉक्टरों से अभद्रता की और वाट्सअप में गाली-गलौच की. इसके बाद ये पूरा मामला मेडिकल काउंसिल के पास पहुंचा.


मेडिकल काउंसिल ने उन शिकायतों को सही पाया और ये देश का पहला ऐसा मामला बताया जा रहा है जिसमें वाट्सअप चैट में अभद्रता के आरोप में 3 महीने का निलंबन किया गया हो. डॉ मनोज चेलानी आयुष हॉस्पिटल के संचालक भी है. आपको ये भी बता दे कि पहले निलंबन की अनुशंसा 1 महीने के लिए की गई थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सामान्य सभा की बैठक में सदस्यों से चर्चा के उपरांत पंजीयन को 1 से बढ़ाकर 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.