रायपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. इसी बीच रायपुर जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए दवा विक्रेताओं, कर्मचारियों और परिवार को वैक्सीन की प्राथमिकता देने के मांग की है.

रायपुर जिला दवा विक्रेता संघ का कहना है कि जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के हैं, उनको वैक्सीन की प्राथमिकता दी जाए या फिर उन्हें जल्दी वैक्सीन लगाई जाए. क्योंकि दवा विक्रेता सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज और उनके रिश्तेदार के संपर्क में दवा देते समय आ रहे हैं. दवा कर्मचारी कोरोना मरीज के घर और अस्पतालों में भी दवा पंहुचाने का कार्य कर रहे है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: तहसीलदार ने टीका लगवाकर लोगों को दिया जिंदा होने का सबूत, ग्रामीण लगा रहे थे ये आरोप

जिला दवा विक्रेता संघ रायपुर के सचिव लोकेश साहू ने कहा कि दवा विक्रेता और कर्मचारी भी फ्रंटलाइन वर्कर की तरह कार्य कर रहे हैं. उन्होंने इन सभी को फ्रंटलाइन वर्करों की श्रेणी में रखने और सुविधा देने की मांग की है. जिससे बेहतर से बेहतर काम हो सके.

इसे भी पढ़ें- GOOD NEWS: कोविड अस्पताल में गूंजी किलकारी, कोरोना संक्रमित महिलाओं ने 5 बच्चों को दिया जन्म 

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल को पत्र 7 मई को लिखा गया था. जिसे आज सार्वजनिक किया गया है. रविवार को रायपुर में 392 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई थी.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material