धमतरी. रायपुर रेंज के आईजी बनने के बाद ओपी पाल पहली बार गुरुवार को धमतरी पहुंचकर अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने जुआ, सट्टा समेत अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए. आईजी ने कहा ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि आईजी पाल 2007 से 2009 तक धमतरी के एसपी रह चुके हैं.


आईजी पाल ने युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया. नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा आईजी रायपुर ने चोरी एवं चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया. पुलिस कार्यालय धमतरी के कान्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल सहित राजपत्रित अधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल हुए.

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश
जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने लगातार कार्यवाही करने, ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने कहा. आगामी समय में मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने निर्देशित किया. सभी थाना प्रभारियों को थाने में प्रार्थी, आवेदकों से शालीनता से व्यवहार करने कहा.


नक्सली गतिविधियों से निपटने सर्चिंग करने कहा
आईजी ने थाना स्टॉफ की मॉनिटरिंग और उनका मैनेजमेंट सही तरीके से करने के निर्देश दिए. साथ ही इफेक्टिव और विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया. सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने भी निर्देशित किया. जिले के नक्सली थाने एवं कैंप को नक्सली गतिविधियों से भी निपटने लगातार सर्चिंग करने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. आईजी रायपुर ने नक्सल में पदस्थ राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही करने निर्देशित किया.