प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर के एक यात्री को आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी इंडिगो के विमान में चढ़ने नहीं दिया गया. जिसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत की गई है.
यात्री के परिजन ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि वे रायपुर से दुबई व्हाया मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन रिपोर्ट में मौजूद बारकोड स्कैनिंग न होने के कारण यात्री को विमान में चढ़ने से रोक दिया गया. जबकि उसके पास जो रिपोर्ट मौजूद थी वो नेगेटिव थी. इतना ही नहीं यात्री ने इंडिगो के स्टॉफ को बताया कि उसने आईसीएमआर की रजिस्टर्ड लैब से ही जांच करवाई है. लेकिन तकनीकी कारणों से रिपोर्ट में मौजूद बारकोड स्कैन नहीं हो रहा है तो इसमें उसकी क्या गलती है. यही कारण है कि यात्री ने पूरे मामले की शिकायत इंडिगो से की है.
वहीं ये पहला मामला नहीं है जब यात्रियों को बारकोड स्कैन न होने की वजह से यात्रा करने से रोका गया हो. इस संबंध में इंडिगो के अभिषेक शर्मा (रायपुर सेल्स) को फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया.
छत्तीसगढ़ः पत्नी घर में दिनभर ‘बोर्नविटा’ से बात करती… पति को बताया ‘गे’, कोर्ट में मानहानि का केस