रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग जिले के अमलेश्वर में दो टीमों के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक ग्राम सांकरा थाना अमलेश्वर स्थित मैदान में टाटीबंध जिला रायपुर निवासी ऐवेंजर्स क्रिकेट टीम एवं टाटीबंध टाईगर टीम के खिलाड़ियों के द्वारा प्रातः करीबन 07:30 बजे सांकरा मैदान अमलेश्वर आकर क्रिकेट खेल रहे थे. इसे भी पढ़ें – MI कप्तान रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड, एशिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हिटमैन मैच के दौरान टाटीबंध टाईगर टीम के कप्तान दुर्गा दास लालवानी पिता नरेन्द्र लालवानी उम्र 50 वर्ष निवासी टाटीबंध रायपुर आउट होने पर ऐवेंजर्स क्रिकेट टीम के सहयोगियों द्वारा मैदान के बाहरे से हूटिंग करने पर उक्त आरोपी दुर्गा दास द्वारा मैदान के बाहर आकर प्रार्थी रूपेश कुमार सिंह पिता उपेन्द्र सिंह उम्र 36 वर्ष साकिन एमआईजी 191, बिहाईंड लालवानी, हाईट्स टाटीबंध रायपुर थाना अमानाका जिला रायपुर एवं उसके अन्य साथियों से वाद विवाद करते हुये अपनी गाड़ी फार्चुनर में रखे लायसेंसी पिस्टल से डराते धमकाते हुये दो हवाई फायर की.
सूचना मिलते ही अमलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में हथियार लेकर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपी दुर्गा दास लालवानी को हिरासत में लेते हुए तथा अन्य खिलाड़ियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त पिस्टल को घटना के बाद अपने ड्राईवर को देकर रायपुर रवाना कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें – CG BREAKING NEWS : अचानक Jio का नेटवर्क हुआ ठप, परेशान हो रहे यूजर्स …
पुलिस ने तत्काल रेड कार्रवाई करते हुए पिस्टल एवं लायसेंस जप्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अमलेश्वर थाने में धारा 336 भादवि, 27 (1), 30 आर्स एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है.