Raipur News: प्रतीक चौहान. जयस्तंभ चौक की मल्टीलेवल पार्किंग में चल रहे खेल का लल्लूराम डॉट कॉम ने खुलासा किया था. लेकिन जांच की बात कह कर नगर निगम जोन कमिश्नर (4) ने अब तक न तो पूरे मामले की जांच करवाई और न नगर निगम की राशि को अपने निजी खाते में लेने वाले कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई की.

दरअसल लल्लूराम डॉट कॉम ने जयस्तंभ चौक की मल्टीलेवल पार्किंग को लेकर खुलासा किया था कि यहां बिना नगर निगम की सील वाली पर्ची के लोगों से पैसे वसूले जा रहे है और ऑन लाईन राशि जो वसूली जा रही है वह निजी खाते में ली जा रही है. जिसके बाद बाद जोन कमिश्नर ने जांच के बात कही थी, जो अब तक शुरू भी नहीं हुई.

हालांकि आज लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जब पार्किंग पहुंची तो वहां ऑन लाईन स्कैनर निजी अकाउंट वाला वहां मौजूद नहीं था. लल्लूराम ने नगर निगम जोन कमिश्नर से ये भी पूछा की किन नियमों के तहत प्लेसमेंट कंपनी के स्टॉफ को यहां पार्किंग के संचालन की अनुमति दी गई है ? तो उन्होंने कहा कि स्टॉफ की कमी है इसलिए उसे संचालन करने कहा गया है.

देंखे पूरा वीडियो कहा कहा जोन कमिश्नर ने, उससे पहेल देखे वो खेल जो लल्लूराम ने उजागर किया था