अगर आप भी अब तक अपने घर का या प्रॉपर्टी का टैक्स जमा नहीं कर पाएं हैं… तो कोई टेंशन वाली बात नहीं है, क्योंकि नगर निगम ने टैक्स जमा करने कि तिथि बढ़ा दी है.


रायपुर नगर निगम को इस वर्ष 302 करोड़ रुपये की टैक्स वसूली का लक्ष्य मिला था, लेकिन अब तक सिर्फ 223 करोड़ रुपये ही जमा हो सके हैं. निगम अपने लक्ष्य से 79 करोड़ रुपये पीछे है. इसकी एक बड़ी वजह यह रही कि निगम चुनाव के दौरान एआरआई अधिकारियों की ड्यूटी चुनावी कार्यों में लगा दी गई थी, जिससे वार्डों में डिमांड नोट नहीं बांटे जा सके.
चुनाव के कारण सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है. इस फैसले से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने अब तक टैक्स नहीं चुकाया था, क्योंकि अप्रैल में टैक्स जमा करने पर 17% सरचार्ज लगता, जो अब 30 अप्रैल तक नहीं लिया जाएगा.
टैक्स बकायेदारों की स्थिति
नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, रायपुर में कुल 2,71,690 प्रॉपर्टी टैक्स दाता हैं, जिनमें से 1,98,184 ने अब तक अपना टैक्स चुका दिया है, जबकि 73,506 लोग अब भी बकाया हैं. निगम ने इस साल बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिसमें कॉम्प्लेक्स, सरकारी संस्थान, दुकानें, फैक्ट्रियां और बड़े शोरूम शामिल हैं. इनमें से कई पिछले 5 वर्षों से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है.
संपत्तियों की कुर्की के आदेश
निगम आयुक्त और तत्कालीन महापौर ने बकायेदारों से टैक्स वसूलने के लिए उनकी संपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी किए थे, जिससे हड़कंप मच गया था. बावजूद इसके, कई बकायेदारों ने टैक्स जमा नहीं किया.