सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय व्हाइट हाउस में पहुंचकर नवपदस्थ आयुक्त (आईएएस) सौरभ कुमार ने प्रशासनिक कामकाज संभाला. निवर्तमान आयुक्त (आईएएस) शिव अनंत तायल ने उन्हें निगम आयुक्त का पदभार सौंपा.

आयुक्त कुमार ने प्रशासनिक कामकाज संभालते ही निवर्तमान आयुक्त तायल के साथ चर्चा में निगम की सफाई व्यवस्था, पेयजल प्रदाय प्रणाली, स्ट्रीट लाइट प्रबंधन, मौलिक नागरिक अधिकारों के दायित्वों से संबंधित कार्यों की संक्षिप्त जानकारी और जोनों की व्यवस्था सहित प्रशासनिक अमले की व्यवस्था व कार्यप्रणाली की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की.

बता दें कि नवपदस्थ आयुक्त कुमार महिला एवं बाल विकास विभाग में संयुक्त सचिव के पद सहित स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रशासनिक कार्य दायित्व संभाल रहे थे. इसके पहले प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत दंतेवाड़ा के कलेक्टर और बिलासपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त के तौर पर कार्य दायित्व संभाल चुके है. निवर्तमान आयुक्त तायल को बेमेतरा कलेक्टर का दायित्व सौपा गया है.

पदभाग ग्रहण करने के दौरान मुख्य रूप से निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी एसके सुन्दरानी, सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त पीआर ध्रुव सहित सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, निगम अधिकारी व कर्मचारियों ने नवपदस्थ आयुक्त का स्वागत किया.