हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी की घटना हुई है. फोन-पे पर आए मैसेज को क्लिक करते ही महिला के खाते से ठगों ने 2 लाख 43 हजार रुपए पार कर दिया. पीड़ित महिला मंत्रालय में कृषि विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है. राखी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

राखी थाना पुलिस के मुताबिक नया रायपुर स्थित सेक्टर-29 निवासी सुमन देवांगन के पास 17 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. उसने पीड़ित युवती को बताया कि आपके फोन पे एप्लिकेशन में मैसेज आएगा, उसे क्लिक करना है. ठग की बातों में आकर महिला कर्मचारी ने मैसेज के लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उसके स्टेट बैंक के खाते से अलग-अलग बार में 2 लाख 43 हजार 794 रुपए निकाल लिए गए.

इसे भी पढ़ें- गूगल में दिये बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया और हो गया अकाउंट खाली, सीआरपीएफ का एएसआई हुआ ठगी का शिकार 

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ का सहायक उपनिरीक्षक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ था. खाते से पैसे कट जाने के बाद ठगों ने सहायता करने के नाम पर यूपीआई नंबर मोबाइल में डालवाकर खाते से 81 हजार रुपए पार कर दिया था. पीड़ित एएसआई साधु सिंह 65वी वाहिनी बी कंपनी विधायक कॉलोनी में पदस्थ है.