शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सभी जिले के SP और कलेक्टर को जुआ सट्टा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिसका असर अब देखने को मिलने लगा है. इसी कड़ी में राजधानी पुलिस ने

और रेड्डी अन्ना ऑनलाइन बुक वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 9 सटोरियों को रंगेहाथों पकड़ा गया है. SSP प्रशांत अग्रवाल ने खुलासा किया है, जबकि एक सप्ताह में 99 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई. थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंज पारा स्थित मैदान गार्डन में कुछ व्यक्ति चार पहिया वाहन में सवार होकर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे हैं, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी और नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा ने प्रभारी एंटी क्राइम और साइबर यूनिट और थाना प्रभारी गंज को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे.

इसी बीच थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा स्थित गार्डन मैदान में चार पहिया वाहन में सेटअप तैयार कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. तभी पुलिस धमक पड़ी. ऑनलाइन सट्टा, लाइव क्रिकेट, कैसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबॉल के गेम में हार जीत का दांव लगवा रहे थे. सटोरियों से 6 नग लैपटॉप, 10 नग मोबाइल फोन, नगदी रकम 15,000/- रूपये, रिट्स कार क्रमांक सी जी/24/9227 जुमला कीमती लगभग 9,20,000/- रूपये और लाखों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जब्त किया गया.

सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 297/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई.

बता दें कि 1 सप्ताह के भीतर कुल 99 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2,52,575/- रूपये, 13 नग लैपटॉप, 79 नग मोबाइल फोन, 01 नग रिट्ज कार, चेक बुक, पासबुक, एटीएम लेजर कैश तथा करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है.

गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार गिरी, आयुष निर्मल, राज यादव, सुंदर लाल विश्वकर्मा, एसए आसिफ, प्रमोद ओवनर, आकाश शर्मा, धर्मेन्द्र और गणेश कुमार का नाम शामिल है. ये सभी दुर्ग और भिलाई के निवासी हैं.