रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए कवायद तेज कर दी है. क्राइम करने वाले गुनहगार अब नहीं बख्शे जाएंगे. रायपुर पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जारी है. पुलिस ने बुधवार की रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई किया है. सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले 54 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

दरअसल अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सभी थाना प्रभारियों को पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान, आम स्थान, सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों सहित धारदार हथियार रखकर घूमने वालों, आउटर क्षेत्रों में चेकिंग कर ऐसे लोगों लगातार चेकिंग की जा रही है.

पुलिस ने आम स्थानों पर शराब पीने और शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ थाना तेलीबांधा थाने में 5 मामले दर्ज किए गए हैं.

इसके अलावा थाना गोलबाजार में 01, थाना गुढ़ियारी में 02, थाना खमतराई में 05, थाना मौदहापारा में 02, थाना धरसींवा में 03 थाना पंडरी में 03, थाना सिविल लाईन में 06, थाना मुजगहन से 02, थाना कोतवाली में 03, थाना गंज में 03 व्यक्तियों, पुरानीबस्ती थाना में 4, थाना उरला में 6 और कई अलग थानों समेत कुल 54 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में धारा 36सी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. शेष थानों में अभियान कार्रवाई लगातार जारी है. इसके साथ ही थाना सिविल लाईन में 1 प्रकरण कोटपा एक्ट, 1 प्रकरण आम्र्स एक्ट और थाना पंडरी में 01 प्रकरण नारकोटिक्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई किया गया.