रायपुर। आज के दौर में ऑनलाइन साइबर से संबंधित ठगी के अपराध ज्यादा घटित हो रहे हैं. ऐसे अपराध से बचने के लिए रायपुर पुलिस के ‘साइबर संगवारी‘ रथ को हरी झंडी दिखाकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रवाना किया. साइबर संगवारी रथ में साइबर सेल की टीम राजधानी के विभिन्न मोहल्ले, अपार्टमेंट, कालोनियों, गार्डन, बाजारों और माॅल में जाकर आम लोगों को ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी-अपराधों से बचने के उपाय बताएगी.

साइबर सेल के विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और अन्य एप्लीकेशनों का किस प्रकार उपयोग करें, क्या करें और क्या न करें ? इसी प्रकार से ऑनलाइन वायलेटों के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी. जिससे आम जनता जागरूक हो और ऑनलाइन साइबर संबंधी ठगी के अपराधों को रोका जा सके.

इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल सहित रायपुर पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे.