रायपुर। भाठागांव स्थित न्यू बस स्टैण्ड में असमाजिक तत्वों के यात्रियों को परेशान कर उनसे रुपए मांगने दुकानदारों और ठेले वालों को परेशान करने की सूचना पर टिकरापारा पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की है. अलग-अलग प्रकरणों में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं तीन लोगों की तलाश की जा रही है.

न्यू बस स्टैंड में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए टिकरापारा पुलिस ने अशांति फैलाने वाले रमाकांत जगत पिता विदेशी राम (32 साल) निवासी बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू-थाना पण्डरी, हामिद रजा पिता जाहिद रजा (27 साल) निवासी नयापारा-थाना गोलबाजार, रौशन सिंह पिता जितेन्द्र सिंह (21 साल) निवासी बुनियाद नगर-भनपुरी थाना और शेख शहबाज पिता शेख शकील (21 साल) निवासी मोती नगर-थाना टिकरापारा को गिरफ्तार किया. चारों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करने के साथ बस स्टैंड में उनका जुलूस भी निकाला गया.

भाठागांव न्यू बस स्टैण्ड स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर पास तलवार लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी मोह. सलीम पिता मोह. महमूद (19 साल) निवासी ताज नगर-पण्डरी थाना और मठपारा चौक पास चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी अहमद रजा पिता अशरफ रजा (18 साल) निवासी ताज नगर-थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू जब्त कर थाना टिकरापारा में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई.

इसी तरह 8 अगस्त को न्यू बस स्टैण्ड में चार व्यक्तियों के आपस में मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था. एसीसीयू और थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने पतासाजी कर एक व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ में पाया गया कि चारों लोग दोस्त है, जो किसी बात पर आपस में ही मारपीट कर रहे थे. इसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामले में शेष तीन व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. चारों व्यक्तियों पर पृथक से कार्रवाई की जाएगी.

देखिए वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक