रायपुर। मकान मालिकों को अपने किरायेदारों को लेकर सजग रहने के लिए रायपुर पुलिस सतर्क करने में लगी है. रायपुर पुलिस ने इसके पहले भी अभियान चलाकर किरायेदारों की जानकारी जमा करने निर्देश दिए थे. अब एक बार फिर से मीम्स बना कर रायपुर पुलिस ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, जिसमें अलग ही अंदाज में लोगों को जागरूक करने की पहल की गई है.
अवैध संबंध के शक में सनकी का खूनी खेल, बहू, किरायेदार समेत पांच को उतारा मौत के घात…
रायपुर पुलिस ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा कि किसी भी किरायेदार को बिना वेरीफिकेशन के न रखें. इसके अलावा पुलिस ने सुनील शेट्टी और परेश रावल की एक फोटो साझा की है, जिसमें लिखा हा कि…एक बात बता..तू सच मुच चोर नहीं है न..? . रिस्क बिल्कुल नहीं लेने का रे बाबा !..किरायेदार को बिना विरेफाई कराए..नहीं रखने का…इस पोस्ट की स्क्रीन शॉर्ट लेकर लोग खूब शेयर कर रहे हैं.
राजधानी में किरायेदार की हत्या, किराया बढ़ाने के विवाद पर मकान मालिक ने उतारा मौत के घाट
किसी भी किरायेदार को बिना वेरिफिकेशन के ना रखें…#SajagRaipur #SatarkRaipur #RaipurPolice pic.twitter.com/vPuWdjnymy
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) December 11, 2021
बता दें कि इसके पहले SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश में कहा था कि छिपकर रह रहे अपराधियों के साथ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से शहर को सुरक्षित करने के लिए सभी मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी मांगी थी.
मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी रायपुर पुलिस की वेबसाइट https://raipurpolice.cgstate.gov.in/ अथवा छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट http://citizenportal.cgpolice.gov.in/citizen/login.htm में जाकर भरने के लिए कहा गया था. जिले औए स्वयं मकानमालिकों की सुरक्षा को देखते हुए किरायेदारों का सत्यापन कराना सभी मकान मालिकों के लिए अनिवार्य किया गया है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक