रायपुर– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार ने आज रायपुर रेल मंडल के रायपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे का अवलोकन किया एवं रायपुर स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्थाओं को देखा और अत्याधिक सुगम बनाने एवं नए इनोवेशन अपनाने पर जोर दिया.

साथ ही फॉल सीलिंग, मिस्टिंग सिस्टम, लो स्पीड हाई वोल्यूम फैन, एमएफसी फुटओवर, ब्रिज स्टेशन पर पानी की उपलब्धता ओपन वेटिंग हॉल सहित अन्य यात्री सुविधाओं एवं रायपुर स्टेशन पर चल रही विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर से चर्चा की.

इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल के सभागार में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी के तहत रायपुर मंडल के स्टेशनों पर किए जा रहे स्वच्छता कार्यों कचरा निष्पादन के लिए एक्शन प्लान पर बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही पर महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ रायपुर रेल मंडल के कार्यों की समीक्षा की.

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर, अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी सहित रायपुर रेल मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

दिव्यांगों के लिए लिफ्ट का शुभारंभ

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर में उपरी तल पर आवागमन के लिये नई लिफ्ट का शुभारंभ रायपुर मंडल में कार्यरत दिव्यांग महिला कर्मचारी के. विजय लक्ष्मी एवं दिव्यांग स्टाफ टुकेश्वर चंद्रवंशी द्वारा किया गया. मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने कहा की इस लिफ्ट के लगने से दिव्यांग कर्मचारियों, सीढियां चड़ने में परेशानी होने वाले कर्मचारियों, दिव्यांग आगंतुको को कार्यालय में उपरी तल पर आने- जाने में सुविधा होगी. लिफ्ट में एक बार में 6 लोग आसानी से आ – जा सकते हैं.