प्रतीक चौहान. रायपुर रेलवे स्टेशन में आज सुबह ब्लॉस्ट हुआ. ये ब्लॉस्ट सीआरपीएफ के बोगी में हुआ. जानकारी के मुताबिक आज सुबह 6:30 बजे झारसुगुड़ा से जम्मूतवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन जो की प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी जिसमें तीन कंपनी 65bn, B/80bn और G/211bn की शिफ्ट हो रही थी,
सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है, का एक बॉक्स लोडिंग के दौरान Spl ट्रेन के बोगी no 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया जिससे छोटा सा ब्लास्ट हुआ जिससे 4 जवान घायल हुए थे. इसमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को श्री नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट किया है. शेष 3 जवान फर्स्ट देकर ट्रेन के साथ रवाना हो गए.
इस घटना से जुड़ी पूरी खबर के लिए इस लिंक में क्लिक करें
Big Breaking: रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में ब्लॉस्ट