शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके के छेरीखेड़ी में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) रायपुर की वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार में सवार जीआरपी के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक जीआरपी रायपुर की वाहन महासमुंद के पटेवा स्थित फायरिंग रेंज से रायपुर की ओर आ रही थी. तभी राँग साइड से आ रही वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयावह था कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.

इस हादसे में जीआरपी के आरआई कुलदीप मिंज, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंग, कांस्टेबल पाण्डु कुमार महिपाल समेत 5 जवान गंभीर रुप से घायल हुए है. जिनको गंभीर चोटें आई है. जिससे वो लहुलूहान हो गए. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेकाहारा अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.