रायपुर-  राजधानी में स्काई वाॅक के विरोध के बीच महापौर प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में सुझाव देते हुए महापौर ने कहा है कि- स्काई वाॅक के लिए खड़े किए गए पिलरों का इस्तेमाल सरकार के विज्ञापन के प्रचार-प्रसार के लिए किया जा सकता है. इन पिलरों पर होर्डिंग बनाई जा सकती है. इससे सरकार को अच्छी आय भी होगी.

दरअसल स्काई वाॅक प्रोजेक्ट को लेकर विवाद शुरू से रहा है. करीब 50 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया जा रहे स्काई वाॅक के विरोध में पहले भी प्रदर्शन होते रहे हैं. रायपुर नगर निगम के महापौर ने यह कहते हुए पहले भी विरोध दर्ज कराया था कि नगर निगम सीमा के भीतर किए जा रहे स्काई वाॅक के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने कोई एनओसी नहीं ली. चूंकि निर्धारित जगह निगम प्रशासन के अधीन है, लिहाजा प्रस्ताव एमआईसी में पास होना था.

महापौर ने सीएम को भेजे गए अपने पत्र में कहा है कि- स्काई वाॅक के निर्माण कार्यों में तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करते हुए रोक लगाई जाए. स्काई वाॅक पीडब्ल्यूडी का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

प्रमोद दुबे पहले ऐसे व्यक्ति नहीं है, जिन्होंने स्काई वाॅक के विरोध में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन को चिट्ठी लिखी हो. इससे पहले भी कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक रेणु जोगी ने मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्टी में स्काई वाॅक के निर्माण पर विरोध जताते हुए कहा था कि अच्छा होता यदि सरकार स्काई वाॅक की जगह नई दिल्ली की तर्ज पर अंडर पास बनाती. इसके निर्माण में भी खर्च कम आता और ऐतिहासिक प्रतीकों को नुकसान नहीं पहुंचता.