प्रतीक चौहान. रायपुर. नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष ने नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी और जोन कमिश्नर की उपस्थिति में जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले माधव राव सप्रे वार्ड नम्बर 69 के ठेका सफाई कामगारों की कार्य पर उपस्थिति का औचक निरीक्षण कर उनकी गिनती करवाई.
इस दौरान वार्ड नम्बर 69 हेतु निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित संख्या 40 के स्थान पर 26 ठेका सफाई कामगार ड्यूटी पर उपस्थित एवं 14 कामगार अनुपस्थित मिले. निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष राव ने निर्धारित संख्या से कम ठेका सफाई कामगार ड्यूटी पर उपस्थित मिलने पर वार्ड नम्बर 69 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार अनिल गिलहरे पर तत्काल 20 हजार रू का जुर्माना लगाया और उन्हें नोटिस जारी की.
CSK के खिलाफ मिली हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के कप्तान विराट कोहली, जानिए क्या कहा …
ये यूजर भी मोबाइल पर Free देख सकेंगे IPL का Live मैच, ऐसे लें क्रिकेट का मजा …
विजय देवरकोंडा ने मां के जन्मदिन पर दिया ऐसा तोहफा, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान …