रायपुर.  जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत सक्ती में रहने वाले गरीब तंबोली परिवार ने कभी सोचा भी नहीं था कि वह अपने 13 वर्षीय बेटे देवराज के दिल के छेद का कभी इलाज भी करा पाएगा. आखिर समाजसेवी संस्था शकुंतला फाउंडेशन से मिलने के बाद न सिर्फ उनके मन में आशा की नई किरण जागी है बल्कि नवंबर में उनके बेटे के इलाज के लिए सत्यसांई हॉस्पिटल, रायपुर में चेकअप के लिए बुलाया भी गया है.

 शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापक स्मिता सिंह ने बताया उनके पास कुछ महीने पहले सक्ती से रिक्की नाम के पार्षद का फोन आया था. उन्होंने फेसबुक के माध्यम से शकुंतला फाउंडेशन के बारे में पढ़ा था. पार्षद की पूरी बात सुनने के बाद स्मिता ने देवराज के माता पिता से फोन पर बात की. माता पिता दोनों ही फोन पर रोने लगे. उन्होंने बताया कि वह रिक्शा चालाकर और घरों में काम करके अपने परिवार का पेट पालते हैं. भगवान ने बेटा बेटी सब दिया, लेकिन बेटे के दिल में बचपन से छेद होने से वह आम बच्चों की तरह जिंदगी नहीं जी पा रहा है. उनके पास इतने पैसे नहीं कि वह उसका इलाज करा सकें.

स्मिता ने उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के बारे में बताया और उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी ली. स्मिता का कहना है कि उन्होंने शासन से इलाज के लिए फार्म भरवा दिया है. नवंबर में सबसे पहले वह उसे सत्यसांई हॉस्पिटल में दिखवाएंगी, उसके बाद आगे का इलाज कराया जाएगा.

  • राशि कम पड़ने से संस्था करती है मदद

स्मिता सिंह ने बताया कि अब तक वह रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बस्तर और जशपुर आदि जिलों से लगभग 12 बच्चों के दिल में छेद की बीमारी का सफल इलाज करवा चुकी हैं. वह ऐसे बच्चों का इलाज शासन की योजना के माध्यम से ही कराती हैं, लेकिन कई बार योजना की राशि कम पड़ने से संस्था उसे पूरा करती है. उन्होंने धमरती निवासी बच्ची युक्ति राजपूत के दिल के छेद का इलाज काराया था. उसे शासन की तरफ इलाज के लिए 1.18 लाख रुपए मिले थे, लेकिन इलाज में 1.75 लाख रुपए खर्च हुए थे. शेष रकम संस्था ने दानदाताओं के सहयोग से पूरा किया.

इसी तरह 10 अक्टूबर में संस्था के माध्यम से जशपुर जिले के कांसाबेल निवासी 4 वर्षीय बच्ची अर्चना ठाकुर पिता राजू ठाकुर का आपरेशन होना है. स्मिता का कहना है कि जिन लोगों को शासन की योजाना का ज्ञान नहीं है और उनके पास इलाज के पैसे नहीं है तो वह उनसे उनके मोबाइल नंबर 9893832232 पर संपर्क कर सकते हैं.