रायपुर. देवेंद्र नगर थाने में एक टिम्बर व्यवसायी के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसके खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है उनका नाम जेठालाल पटेल पिता हरजी भाई पटले, कैलाश टिम्बर मार्ट है.
देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक इस टिम्बर में काम करने के दौरान एक कर्मचारी जुगरथ यादव पिता स्व. मुखा यादव उम्र 60 साल की मौत हो गई थी. जिसकी जांच में उक्त टिम्बर व्यवसाय की लापरवाही सामने आई है. जिसके बाद ये रिपोर्ट दर्ज की गई है.
OMG! जाने कौन है ये अभिनेता जिसने बिना कपड़े समूद्र के पास लगाई दौड़…
पुलिस के मुताबिक 4. 5.2018 को मृतक अपने साथी मिस्त्री बुधराम बघेल के साथ मशीन से सागौन लकड़ी का बाड़ कर रहे थे. इसी दौरान सागौन लकड़ी का गोला थप्पी से गिरने से मृतक के बाये पैर में चोट लगने से ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां 5. 5.2018 को जुगरथ यादव का मृत्यु हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक की मृत्यु कैलाश टिम्बर के मालिक जेठा लाल पिता हरजी भाई पटेल द्वारा लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण कार्य कराने के दौरान होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.