FRIENDSHIP DAY : रायपुर। दोस्तों आज फ्रैंडशिप डे (friendship day) है. इस दिन के लिए अब तक आपको कई तरह की बधाई दी होंगी या आपको कई तरह से बधाईयां मिली होंगी. लेकिन रायपुर पुलिस ने इस बार शहर के सभी नागरिकों को एक नए अंदाज में बधाई दी है. रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करते हुए आम नागरिकों खासकर युवा वर्ग को फ्रैंडशिप डे (friendship day) की बधाई दी है.

रायपुर पुलिस की ओर से जारी ये वीडियो वाकई अनोखा है. इस वीडियों के जरिए रायपुर पुलिस ने दोस्ती का संदेश देने का प्रयास किया है. ये वीडियो ये बताने के लिए काफी है कि पुलिस वाकई जनता की मित्र है. यदि आप नियमों का सही तरीके से पालन करें तो पुलिस से अच्छा दोस्त नहीं.

पुलिस का कड़ाई बरतने के पीछे केवल एक ही मकसद होता है और वो है आपकी सुरक्षा. पुलिस हमेशा यही चाहती है कि आप सलामत रहें. ट्रैफिक नियमों का पालन कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा आप खुद भी सुनिश्चित करें. रायपुर यातायात विभाग की ओर से जारी इस वीडियो में रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल भी लोगों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरूक करते दिख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पाॅवर सेंटर : बिहाइंड द कर्टेन…स्मार्ट इन्वेस्टमेंट….इन्हें ‘प्रचार’ चाहिए…सीबीआई और अनुमति…- आशीष तिवारी