Sam Pitroda: भारतीयों को लेकर सैम पित्रोदा की नस्लवादी टिप्पणी (Sam Pitroda racist remarks) को लेकर सियासत गरम हो गई है। पित्रोदा के नस्लीय बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (BJP MP Giriraj Singh) ने हमला बोला है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना सैम पित्रोदा को मोहरा बताया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इस बयान के पीछे असली गुनाहगार तो कोई और ही है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘असली “गुनाहगार” कोई और है, सैम पित्रोदा तो “मोहरा” हैं। वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या राहुल-सोनिया को देश से प्रेम नहीं है। सैम पित्रोदा का इस्तीफा मायने नहीं रखता, राहुल घूम-घूमकर पूरे देश से माफी मांगें।

एक लड़की के 3 महबूब, चढ़ा प्यार का ऐसा खुमार की 8वीं-9वीं फेल दो लड़कों ने रच दिया खूनी खेल

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, “सैम पित्रोदा के बयान से महात्मा गांधी की आत्मा दुखी हो रही होगी, रो रही होगी। मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करूंगा कि ऐसे बयानों को देश के खिलाफ मानते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ, इनकी पार्टी के खिलाफ, ऐसी सोच के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

लड़की का चक्कर, दोस्त के लिए दुश्मनी और खौफनाक साजिश… पढ़िए गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर की पूरी कहानी

मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम को 1947 में बांटा, फिर दक्षिण-उत्तर में बांटा,अब ये लोग नस्ल और रंग के आधार पर बांट रहे हैं। यह एक तरह से गाली है, जिसे लोग बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं। कांग्रेस बताए कि क्या सैम पित्रोदा के इस्तीफे से भारत के कलंक का दाग मिट जाएगा? इस मामले में खुद राहुल और सोनिया को देश से माफी मांगनी चाहिए।

Sam Pitroda ने फिर छेड़ा नया विवाद: कहा- पूर्व में रहने वाले लोग चीनी, साउथ इंडिया में रहने वाले लोग अफ्रीकन और पश्चिम-उत्तर के लोग…

क्या कहा था सैम पित्रोदा ने

सैम पित्रोदा का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सैम पित्रोदा ने कहा था कि भारत एक अत्यंत विविधता भरा देश है, जहां पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर भारत में रहने वाले श्वेतों की तरह और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह दिखते हैं। हालांकि इससे फर्क नहीं पड़ता। हम सभी भाई-बहनें हैं।उन्होंने कहा कि हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं। ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है।

रात में बेटी के कमरे से आ रही थी नहीं-नहीं की आवाज, मां-बाप पहुंचे तो नजारा देख उड़ गए होश, उसके बाद जो लिया फैसला तो हिल गई पुलिस