हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस और सायबर सेल की टीम ने दबिश कट्टा, पिस्टल, जिंदा कारतूस और कारतूस के खाली खोखा के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अवैध तरीके से अपने कब्जे में कट्टा और पिस्टल रखे हुए थे. आरोपी नीरज सोनकर के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने और आरोपी अमित शर्मा के खिलाफ डीडी नगर थाने में धारा 25 आम्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. हथियार के संबंध में आरोपियों की पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना पुरानी बस्ती इलाके के भाठागांव निवासी नीरज सोनकर अपने पास कट्ट रखा हुआ है. इससे पहले से ही डकैती की तैयारी, हत्या का प्रयास, आम्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध समेत कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसी तरह थाना डीडी नगर के सुंदर नगर निवासी अमित शर्मा के पास भी अवैध रूप से पिस्टल रखने की सूचना प्राप्त हुई थी. दोनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देश और प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू के नेतृत्व में सायबर सेल की दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. फिर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी नीरज के कब्जे से 1 नग कट्टा, 2 नग कारतूस का खोखा और आरोपी अमित के कब्जे से 1 नग पिस्टल और 1 नग जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.